दिल्ली के इन 5 इलाकों में होती है सबसे ज्यादा कार की चोरी
दिल्ली: बड़े से लेकर छोटे शहर हर जगह गाड़ियां चोरी होने की घटनाएं अब आम हो गई है. इसी कड़ी में गाड़ी चोरी को लेकर इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ACKO की थेफ्ट रिपोर्ट बेहद हैरान कर देने वाली है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि देश की राजधानी दिल्ली चोरों का सबसे फेवरेट शहर है, यही वजह है कि हमारे देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां चोरी दिल्ली में होती हैं. दिल्ली-एनसीआर में हर 14 मिनट में एक कार चोरी हो जाती है. इसके अलावा मंगलवार, रविवार और गुरुवार तीन ऐसे दिन हैं जिस दिन गाड़ियां सबसे ज्यादा चोरी हुई हैं. दिल्ली के भजनपुरा, शाहदरा, पटपड़गंज, बदरपुर और उत्तम नगर ये पांच ऐसे इलाके हैं जहां से लोगों की गाड़ियां सबसे ज्यादा चोरी होती हैं.
सबसे ज़्यादा चोरी होने वाली गाड़ियां
ACKO की रिपोर्ट से पता चला है कि सबसे ज्यादा चोरी होने वाली गाड़ियों में 47 फीसदी गाड़ियां मारुति सुजुकी की हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के अलावा हुंडई (Hyundai) कंपनी की गाड़ियों पर भी चोरी की पैनी नजर रहती है. इस रिपोर्ट में पांच गाड़ियों की लिस्ट भी दी गई है, जो सबसे ज़्यादा चोरी हो रही हैं. इसमें पहला नाम है मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR) का है. दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट(Maruti Swift), तीसरे नंबर पर हुंडई Creta,चौथे नंबर पर हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10) और पांचवे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर (Maruti Suzuki Swift Dzire) है.
यूपी जैसा चाहिए सख्त कानून
आशीष जो कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन आजकल दिल्ली में काम करने आ रहे हैं. उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश जैसे सख्त कानून दिल्ली में भी होनी चाहिए. उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि सरकार को पता लगाना चाहिए कि इन चोरी की गाड़ियों की कंजप्शन सबसे ज्यादा कहां होती है और उसी जगह को निशाना बनाना चाहिए, ताकि उसके बाद गाड़ियां चोरी ही ना हो पाएं.
आज तक नहीं मिली गाड़ियां
ओमकार नाम के एक लड़के ने बताया कि दिल्ली में सीसीटीवी होने के बावजूद भी गाड़ियां चोरी होती हैं और उनका पता भी नहीं चलता है. उसने अपने घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति के बारे में बताया कि उसकी बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज भी था लेकिन आज तक बाइक नहीं मिली. वहीं सूरज नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि कृष्णा नगर इलाके में उसके ऑफिस के बिल्कुल नीचे उसके एक साथी की गाड़ी चोरी हो गई और आज तक वह गाड़ी फिर कभी नहीं मिली उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट भी की पर उसका आज तक कुछ नहीं हुआ