मेदनीपुर : जमीन पर जबरन जुताई, विरोध करने पर गाली-गलौच और धमकी

मेदनीपुर/बसना। ग्राम मेदनीपुर निवासी एक किसान ने अपने ही रिश्तेदारों पर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित किसान ने बताया कि खेती-किसानी कर जीवन यापन करता है। 7 जुलाई 2025 की सुबह करीब 9 बजे की है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, गांव का संजय पसायत, जो कि उसका भतीजा है, ने उसके हक की जमीन खसरा नंबर 889/4 की जबरन ट्रैक्टर से जुताई करवा दी। घटना के समय मौके पर संदीप पसायत, संजुक्ता पसायत और सरीता पसायत भी उपस्थित थे।
जब किसान ने अपने बड़े पिताजी के बेटों – शत्रुघन, सीताराम, मनोज पसायत और चन्द्रकांति के साथ जाकर इसका विरोध किया, तो संजय व उसके साथियों ने एक राय होकर मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने इस घटना की जानकारी संबंधित थाने में देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। घटना को शत्रुघन, सीताराम, मनोज व चन्द्रकांति ने देखा और सुना है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है और न्याय की मांग की है।