विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधानसभा के आगामी कार्य संचालन और सत्र की रूपरेखा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सदन में आगामी मानसून सत्र के सुचारू संचालन, विधायी कार्यों और प्रश्नकाल की रूपरेखा पर चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से रचनात्मक सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि सत्र की गरिमा बनाए रखते हुए सार्थक बहस और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता दी जानी चाहिए।
बैठक में विपक्ष व सत्ता पक्ष दोनों की ओर से सकारात्मक वातावरण में विचार-विमर्श हुआ और सभी ने एकमत होकर सत्र को व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने की प्रतिबद्धता जताई।