खेल

बचपन में मिले, बाद में बिछड़े फिर बने जीवनसाथी, जाने पूर्व क्रिकेटर की प्रेम कहानी

नई दिल्‍ली. सुरेश रैना (Suresh Raina) को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय बैटर बनने का गौरव हासिल है. अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में सेंचुरी लगाने वाले रैना का टेस्‍ट करियर बहुत लंबा नहीं रहा लेकिन वनडे और टी20 खिलाड़ी के तौर पर उन्‍होंने भारत के लिए ‘लंबी पारी’ खेली. शॉर्टर फॉर्मेट में जबर्दस्‍त स्‍ट्राइक रेट से चौके-छक्‍के जड़ने में माहिर रैना ऑफ स्पिन बॉलर और फील्‍डर के रूप में भी टीम इंडिया के लिए उपयोगी रहे. वर्ष 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने बचपन के अपने कोच की बेटी प्रियंका चौधरी से शादी की है और दोनों की बेटी ग्रेसिया और बेटा रियो है.37 साल के सुरेश के पिता मूलत: कश्‍मीर से थे लेकिन ऑर्डिनेंस फैक्‍टरी में जॉब होने के कारण ज्‍यादातर समय जम्‍मू-कश्‍मीर से बाहर ही रहे हैं. 27 नवंबर 1986 को गाजियाबाद के मुरादनगर में जन्‍मे रैना की लवस्‍टोरी बेहद रोचक है.

रैना के शुरुआती कोच थे प्रियंका के पिता
सुरेश के शुरुआती क्रिकेट कोच प्रियंका के पिता तेजपाल चौधरी ही थे, ऐसे में उनकी पहचान प्रियंका से हुई. दोनों के बीच दोस्‍ती हो गई. इस लव स्‍टोरी में ट्विस्‍ट आया और बड़े होने पर दोनों अपने-अपने फील्‍ड में बिजी हो गए. देश के लिए क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिए सुरेश लखनऊ के स्‍पोर्ट्स हॉस्‍टल चले गए. इसके बाद सुरेश क्रिकेट में बिजी हो गए जबकि इंजीनियरिंग ग्रेजुएट प्रियंका नीदरलैंड्स में बैंकिंग सेक्‍टर में नौकरी करने लगीं. इस दौरान दोनों का संपर्क टूट गया. बाद में 2008 में दोनों के बीच 5 मिनट के लिए एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई तो फिर इस प्रेमकहानी ने रफ्तार पकड़ी.

प्रियंका को प्रपोज करने इंग्‍लैंड पहुंचे थे

रैना ने बताया था, ‘मैं प्रियंका को काफी समय से जानता हूं. प्रियंका के छोटे भाई मेरे साथ ही पढ़ते थे. हमारी फैमिली एक-दूसरे के काफी करीब है लेकिन व्‍यस्‍तता के कारण हमारे पास संपर्क का समय नहीं था. वर्ष 2008 में मैं उनसे (प्रियंका से) महज कुछ मिनट के लिए मिला था. वे नीदरलैंड्स जा रही थीं और मैं IPL मैच के लिए बेंगलुरु. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर हमारी मुलाकात हुई थी.’ रैना ने प्रियंका को प्रपोज करने के लिए 40 घंटे का सफर तय किया था. रैना ने एक टीवी शो में बताया था, ‘वर्ष 2015 के वर्ल्‍डकप के लिए मैं ऑस्‍ट्रेलिया में था जबकि प्रियंका इंग्‍लैंड में थीं. उन्‍होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया तो मैं करीब ड़ेढ़ दिन का सफर करके वहां पहुंचा था. वहां पर अंगूठी पहनाकर मैंने शादी के लिए प्रपोज किया था.’ रैना के अनुसार, यह उनकी जिंदगी की सबसे खूबसूरत फ्लाइट थी क्‍योंकि जाते हुए भी दिल में मोहब्बत थी और लौटते हुए मोहब्बत मिलने की खुशी थी. बाद में इस लवस्‍टोरी को दोनों के परिवार ने आपसी सहमति से शादी में तब्‍दील किया.

अप्रैल 2015 में हुआ विवाह

3 अप्रैल 2015 को सुरेश अपनी बचपन की दोस्‍त प्रियंका के साथ विवाह बंधन में बंधे. शादी के बाद प्रियंका ने अपना जॉब छोड़ दिया और पूरी तरह से रैना और परिवार में व्‍यस्‍त हो गईं. कपिल शर्मा ने अपने शो में रैना से एक बार मजाक में पूछा था, ‘हमें यह पता चला कि आपके पहले कोच प्रियंका के पिता ही थे तो आप वहां बैटिंग सीखने के लिए जाते थे या प्रियंका की ‘फील्डिंग’ करने?’ जवाब में रैना ने कहा था-लड़की का दिल जीतने के लिए काफी ‘फील्डिंग’करनी पड़ती है. मैंने भी बहुत ‘फील्डिंग’ की है.’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker