अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

आठ वर्षीय बच्चे का हत्यारा निकला नाबालिग दोस्त

चारामा। विकासखंड के लखनपुरी में घर से दो दिन पहले लापता 8 वर्षीय किशोर का गढ़ियापारा पहाड़ में लाश मिली है। उसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक का नाबालिक दोस्त ही उसका हत्यारा निकला, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मामला चारामा थाना क्षेत्र के लखनपुरी गढ़ियापारा की बताई जा रही है, जहां के रहने वाले हरेश पिता अशोक विश्वकर्मा (8 वर्ष) कक्षा तीसरी का छात्र था। शनिवार को शाम करीब साढ़े चार बजे से वह लापता था। हरेश घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। उसका कहीं पता नहीं चला।

परेशान परिजनों ने मामले की सूचना चारामा थाने में दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू की। बताया गया कि हरेश को आखिरी बार गांव के एक लड़के के साथ देखा था, जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार को नाबालिग से सुबह पूछताछ की। पुलिस के डर से नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसने हरेश की हत्या कर लाश को गढ़ियापारा पहाड़ में फेंक दिया है।

नाबालिग आरोपी के बताए अनुसार पुलिस की टीम सरपंच और ग्रामीणों सहित गढ़ियापारा पहाड़ पहुंची, जहां से हरेश का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि दो दिन पुराना होने के चलते शव के पास काफी तेज बदबू आ रही थी।
इस पूरे मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। वारदात के बाद हर कोई सकते में है। गांव में शोक है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस नाबालिग से हत्या की वजह और कारण जानने में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker