हाड़ापथरा : नाबालिग छात्रा से बदसलूकी: युवक ने छीना मोबाइल, दी जान से मारने की धमकी

हाड़ापथरा/बसना। ग्राम हाड़ापथरा निवासी एक नाबालिग छात्रा के साथ बदसलूकी, गाली-गलौच और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है।
पीड़िता वर्तमान में ग्राम कुदारीबाहरा के हाई स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 जुलाई 2025 को शाम लगभग 6 बजे वह घर पर अकेली थी, जबकि उसके माता-पिता ग्राम बरोली बाजार गए हुए थे।
इसी दौरान गांव का ही युवक हेमकुमार बरिहा उसके घर आया और आते ही छात्रा पर चिल्लाने लगा व उसकी मां से बात कराने को कहा।
छात्रा ने अपने मोबाइल से मां को कॉल कर बात कराई, लेकिन इसके बाद हेमकुमार जबरन उसका मोबाइल लेकर जाने लगा। छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसने मोबाइल वापस देने से मना कर दिया और कहा कि तेरी मां जब पैसा देगी, तभी मोबाइल मिलेगा।
बाद में छात्रा जब मोबाइल लेने हेमकुमार के घर पहुंची, तो युवक ने उसे अश्लील गालियां दी, थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने यह पूरी बात अपनी मां को बताई, जो कुछ देर बाद घर लौटी। हेमकुमार ने उसकी मां के साथ भी गाली-गलौच किया।