
रायगढ़। जिले नाबालिग को धमकाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया है। रात में सूनेपन का फायदा उठाकर गलत काम किया, फिर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, खरसिया थाना इलाके के ग्राम उकारीपाली निवासी विकास भारद्वाज अपने मामा के घर आता-जाता था। 16 साल की नाबालिग पिछले 2 सालों से उसे जानती थी। अप्रैल 2024 में जब नाबालिग के रिश्तेदार के घर शादी हो रही थी, तो विकास भी आया और उसे पंसद करने की बात कहने लगा।
तब दोनों के बीच बातें हुई और मोबाइल पर उनकी बातचीत होने लगी।
31 दिसबंर 2024 को जब नाबालिग घर पर अकेली थी, तब विकास उसके घर पहुंचा और बाइक पर नाबालिग को घुमाने के नाम से ले गया। दिन भर वो इधर-उधर घुमाता रहा। इसके बाद जब रात हुआ, तो कांशीचुवा के पास ले सुनसान जगह पर ले जाकर विकास शादी का झांसा देने लगा, तब नाबालिग ने अभी उम्र नहीं होने की बात कही, तो धमकी देते हुए जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद नाबालिग को अपने साथ घर ले गया।
अगले दिन जब उसके परिजनों को पता चला तो उसके परिजन उसे लेकर घर चले गए। शनिवार की दोपहर में जब नाबालिग अपने साइकिल से परीक्षा देने के लिए जा रही थी, तो विकास भारद्वाज उसके पास पहुंच गया। साथ नहीं चलने पर बदनाम कर देने की धमकी देने लगा। नाबालिग डर से कुछ नहीं बोली और अपनी परीक्षा देने चली गई।
शाम को परीक्षा देने के बाद वह वापस घर लौटी और किसी तरह अपने परिजनों को पूरी बात बताई, लेकिन लोक-लाज के भय से वे रिपोर्ट नहीं लिखा रहे थे। इसके बाद भी विकास लगातार डराने, धमकाने और बदनाम कर देने की धमकी देते रहा। जिससे परेशान होकर रविवार को पीड़िता ने मामले की सूचना कोतरा रोड थाना में दी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।