इंदौर (वीएनएस)। मिर्जापुर वेब सीरीज को चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। अब मिर्जापुर की मशहूर दुनिया को वह सिनेमाघरों में देखेंगे।
अमेजन एमजीएम स्टूडियो और एक्सेर एंटरटेनमेंट ने एलान किया है कि मिर्जापुर सीरीज पर एक थिएट्रिकल फिल्म रिलीज की जाएगी। इसका मतलब है कि आप अब मुन्ना भैया, कालीन भैया और गुड्डू पंडिता का भौकाल थिएटर में देखेंगे।
मिर्जापुर फिल्म को 2026 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें आपको कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) व कंपाउंडर (अभिषेक बनर्जी) का जलवा दिखाई देगा। अमेजन प्राइम पर यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद दिखाई जाएगी।