रायपुर । नवनिर्वाचित सांसद व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।
सोमवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना त्यागपत्र सौंपा। आपको बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से नौवीं बार विधायक बने थे।
जिसके बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में रायपुर सीट से मैदान में उतारा था। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी विकास उपाध्याय को लगभग 6 लाख के मतों से हराया था।