
सरायपाली। आयुर्वेद (आयुष) विभाग द्वारा ग्राम छिंदपाली में 22 जून को आयोजित आयुष स्वास्थ्य मेला में क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायपाली जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अमृत पटेल, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव दीपांजलि बारीक, पार्षद सुरेश भोई, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य तन्मय पंडा, सरपंच छिंदपाली नोहर बाई शंकर चौहान, जप उपाध्याख धर्मेंद्र चौधरी, छिंडपाली के पूर्व सरपंच अरुण प्रधान, कृष्ण चंद्र साहू, रघुवीर साहू और सनेश चौहान शामिल होंगे।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, ट्रायसायकल समेत विभिन्न उपकरण प्रदान किए जायेंगे।
विधायक चातुरी नंद ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लोगों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।