
बसना। नगर स्थित मंगल भवन में भाजपा सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
सर्वप्रथम उन्होंने मां भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं का सम्मान किया।
खबरे ये भी : सनी लियोन के नाम से ले रहे थे महतारी वंदन योजना का लाभ, हुए गिरफ्तार
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के वादे को पूरा कर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महतारी वंदन योजना, मातृशक्ति का सम्मान, स्वाभिमान और स्वालंबन सुनिश्चित कर रही है। सम्मानित महिलाओं ने योजना की राशि से व्यवसाय शुरु की है। साथ ही रोजगार मूलक कार्य में इस्तेमाल कर रही है। कार्यक्रम में विष्णु की पाती का वाचन किया गया।
खबरे ये भी : सनी लियोन के नाम से ले रहे थे महतारी वंदन योजना का लाभ, हुए गिरफ्तार
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधानसभा संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जनपद पंचायत बसना अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी पटेल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, जनपद पंचायत बसना सभापति देवकुमारी पटेल, महामंत्री जन्मजय साव, तहसीलदार ममता ठाकुर, नायब तहसीलदार प्रकृति सिंग, सरणदास राजन,फुलचंद पटेल, उमादेवी पटेल, गरिमा कैवर्त सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थे।