भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में डा. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को पेश किया गया।
उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने तीन लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।
राज्य को केंद्रीय सहायता के तौर पर इस वर्ष 15000 करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे। रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस पर मंगलवार रात करीब 12 बजे पथराव हुआ। पथराव में चार कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए।
हालांकि कांच मोटा होने के कारण पत्थर अंदर तक नहीं आए, जिससे सभी यात्री सुरक्षित हैं। आरपीएफ घटना की जांच में जुट गई है।