रायपुर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनोहर गौशाला की ओर से 1 लाख से अधिक गोबर के दीये बांटे जाएंगे, इसकी शुरुआत हो चुकी है। कामधेनू गौमाता के गोबर से निर्मित औषधीय युक्त गोबर के वैदिक दीपक भारत सहित विदेशों में भी दिवाली पर जगमगाएंगे।
इसके लिए मनोहर गौशाला की ओर से अमेरिका, ब्राजील सहित कई देश में कुरियर के माध्यम से भेजे जा चुके हैं। देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी ये दीये भेज दिए गए हैं।
मनोहर गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि गौशाला में इस वर्ष दिवाली पर नि:शुल्क वितरण के लिए एक लाख से अधिक दीपक का निर्माण किया गया है।
पिछले पांच साल में अब तक करीब 5 लाख से अधिक दीये वितरित किए जा चुके हैं। गोबर के दीये लेने दूर -दूर से लोग गौशाला के पंडरी स्थित कार्यालय में पहुंच रहे हैं।