ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

Zumba Dance: फिट रहने छत्तीसगढ़ी गीत पर एक साथ थिरके 700 से अधिक जवान

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों के फिटनेस को लेकर इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें 700 से अधिक जवानों ने एक साथ जुम्बा डांस किया। इस आयोजन में सब-इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), हेड कॉन्स्टेबल, और कॉन्स्टेबल समेत पुलिस के विभिन्न रैंकों के जवानों ने भाग लिया। इस फिटनेस इवेंट में जवानों ने छत्तीसगढ़ी गीत “हमर पारा तुंहर पारा” पर जुम्बा डांस में किया। जुम्बा डांस में जवानों ने जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह के साथ भाग लिया।

शानदार एरोबिक्स और जुम्बा प्रदर्शन

जवानों का यह जुम्बा डांस केवल एक मनोरंजक गतिविधि नहीं था, बल्कि इसे फिटनेस को बढ़ावा देने और तनावमुक्ति के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। वीडियो में पुलिस के जवान शानदार एरोबिक्स और जुम्बा डांस करते हुए नजर आए। उनके हर कदम में जोश और ऊर्जा की झलक दिखती है।

प्रशिक्षण और फिटनेस के बीच संतुलन

यह विशेष आयोजन छत्तीसगढ़ के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में किया गया, जहां प्रदेश भर से प्रशिक्षण के लिए पहुंचे जवानों को फिट रहने और तनाव को दूर करने के लिए जुम्बा डांस कराया गया।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम जवानों को न केवल शारीरिक रूप से फिट रखते हैं, बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करने में मददगार होते हैं।

इस जुम्बा डांस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों के बीच काफी सराहा जा रहा है। इस तरह के फिटनेस इवेंट्स से जवानों का मनोबल ऊंचा होता है और उन्हें रोजमर्रा की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker