छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

सांसद बृजमोहन ने महिलाओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता

रायपुर । रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में उन्होंने श्रीमती सावित्री जगत के नेतृत्व में हजारों महिलाओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

नई महिला सदस्यों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आप मातृ शक्ति पहले से ही भाजपा के साथ है। पिछले चुनावों में आपने भाजपा को वोट देकर अपना काम किया था अब आपको सदस्य बनकर काम करना है। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो गरीबों के कल्याण के लिए काम करती है, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आत्मसम्मान के लिए काम कर रही है। मुफ्त में राशन, महतारी वंदन, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, स्वानिधि आदि योजनाओं का सबसे बड़ा लाभ गरीबों और महिलाओं को मिल रहा हैं।

 

सांसद अग्रवाल ने नई महिला सदस्यों से अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी भाजपा की सदस्यता दिलाने की अपील की। कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व सांसद सुनील सोनी, जयंती भाई पटेल, अशोक बजाज, अकबर अली, रमेश ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker