हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या
तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल से हमास नेता इस्माइल हनिया की हत्या का बदला लेने का संकल्प लिया है।
खामेनेई ने कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान में तड़के हुए हवाई हमले में इस्माइल हनिया के मारे जाने के बाद इजराइल ने ‘‘अपने लिए कठोर सजा खुद तैयार कर ली है।’’ उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘‘उसका बदला लेना हमारा कर्तव्य है।
हानिया हमारी सरजमीं पर एक प्रिय मेहमान थे। इतना ही नहीं ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने तेहरान में हमास नेता हानिया की हत्या की कड़ी निंदा की है।
पेजेशकियान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनका देश अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेगा और (हानिया की मौत के लिए) जिम्मेदार लोगों को ऐसा जवाब देगा कि उन्हें अपनी करतूत पर पछतावा होगा। हमास ने हानिया की हत्या के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है। इजराइल ने मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।