HDFC Bank में गिरावट के बीच म्यूचुअल फंड जमकर लगा रहे दांव
Business:- HDFC Bank के शेयरों में गिरावट के बीच म्यूचुअल फंड्स लगातार एचडीएफसी बैंक में दांव लगा रहे हैं। देश के बड़े फंड्स की ओर से सबसे बड़े निजी बैंक के शेयरों में 13,850 करोड़ रुपये की खरीददारी की गई है। जनवरी में एचडीएफसी बैंक के करीब 8.83 करोड़ शेयर खरीदे गए हैं और 1.53 करोड़ शेयर बेचे गए हैं।
प्राइमडाटाबेस की ओर से जारी किए गए डेटा के अनुसार, जनवरी 2024 में म्यूचुअल फंड्स के पास एचडीएफसी बैंक के 136.26 करोड़ शेयर थे। इससे पहले दिसंबर 2023 में इनकी संख्या करीब 127.44 करोड़ थी। हालांकि, शेयरों में गिरावट होने के कारण इनकी वैल्यू 2.18 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.99 लाख करोड़ रुपये हो गई है।
किन म्यूचुअल फंड्स ने किया निवेश?
मौजूदा समय में करीब 40 म्यूचुअल फंड्स ने एचडीएफसी बैंक में निवेश किया हुआ है। इसमें से 27 फंड्स ने जनवरी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है, जबकि 13 फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी को घटाया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की ओर से 3933 करोड़ रुपये, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और कोटक म्यूचुअल फंड्स द्वारा 2,981 करोड़ और 2,625 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई है
एसबीआई म्यूचुअल फंड के पास सबसे ज्यादा शेयर
एसबीआई म्यूचुअल फंड के पास एचडीएफसी बैंक के सबसे ज्यादा 36.18 करोड़ शेयर है। इनकी वैल्यू करीब 52,921 करोड़ है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के पास 16.2 करोड़ और 13.69 करोड़ के एचडीएफसी बैंक के शेयर है। इनकी वैल्यू करीब 23,686 करोड़ और 19,990 करोड़ है। वहीं, यूटीआई म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड और मिराए एसेट म्यूचु्अल फंड के पास भी बड़ी संख्या में एचडीएफसी बैंक के शेयर हैं। बता दें, एचडीएफसी बैंक की ओर से दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए गए थे। बैंक द्वारा 17,700 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा दर्ज किया गया था। हालांकि, बैंक के मार्जिन में गिरावट हुई थी, जिसके चलते शेयरों में गिरावट हुई है।