छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

नक्सली सरेंडर करे, हम गोली नहीं चलाएंगे : गृहमंत्री विजय शर्मा

सुकमा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों को खत्म करने के लिए एक ठोस डेडलाइन तय की है। उन्होंने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर अभियान जारी है और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच आज एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद सीएम साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवानों को बधाई दी है। साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलमुक्त होगा। इसके अलावा मंत्री शर्मा ने कहा कि अगर नक्सली आत्म समर्पण करें गोली नहीं चलाएंगे। जवानों को मिली सफलता के बाद सीएम साय ने कहा कि ‘नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम..सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान के घायल होने की खबर है। ईश्वर से शीघ्रातिशीघ्र उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।’
मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं। निश्चित ही जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं।’ ‘यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प के अनुरूप हमारा छत्तीसगढ़ 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। निश्चित ही उनके कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश को वामपंथी उग्रवाद से जल्द ही मुक्ति मिलेगी। भारत माता की जय

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker