रायपुर । रायपुर के नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल का गुरुवार को भेंट-मुलाकात का सिलसिला जारी रहा। बृजमोहन अग्रवाल राजभवन पहुंचे और राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल राजधानी स्थित दुधाधारी मठ पहुंच कर प्रभु राम-माता जानकी और भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना की।
बृजमोहन अग्रवाल ने महंत रामसुंदर दास से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। रामसुंदर दास ने बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और मुंह मीठा कराया।
बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी से भी उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सुनील सोनी की धर्मपत्नी और बच्चों ने भी बृजमोहन अग्रवाल को जीत की बधाई दी।