अंबिकापुर। शादी के पांच माह बाद नव विवाहिता के द्वारा ससुराल से कहीं चले जाने और फिर उसके तीन माह बाद अज्ञात कारण से जहर खाने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के राधापुर निवासी राखी तिर्की (20 वर्ष) के पति अविनाश एक्का ने बताया कि मई 2023 में सामाजिक रीति रिवाज के साथ राखी और उसका विवाह हुआ था, विवाह के करीब चार-पांच माह दोनों पति-पत्नी अच्छे से रह रहे थे। 9 अक्टूबर 2023 को राखी बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई थी।
इसके बाद पति सहित ससुराल के लोग राखी की खोजबीन में लग गए थे। 12 जनवरी की शाम 5 बजे ग्राम घंघरी के संजय ने फोन पर सूचना दी कि उसकी पत्नी राखी को उसके पिताजी के द्वारा तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है, 16 जनवरी की शाम उसके ससुर ने सूचना दी कि राखी की उपचार दौरान मौत हो गई है। सूचना पाकर पति मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा, जहां पता चला कि राखी शंकरगढ़ के रहने वाले अनूप के साथ घर में रहती थी, दोनों के बीच वाद विवाद हुआ था और राखी ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
Fantastic perspective! I found myself nodding along. For additional info, click here: LEARN MORE. What’s everyone’s take?