अन्य

ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर खुला निफ्टी, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 100 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 73,258 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी के उछाल के साथ 22,256 पर खुला. बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी 22,256 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही हीरो मोटो, टाइटन, ग्रासिम निफ्टी पर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे. रातोंरात, एनवीडिया की ब्लॉकबस्टर कमाई के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी आई, जबकि एशियाई बाजारों में भी आज बढ़त देखी जा रही है.

गुरुवार का बाजार
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 520 अंकों के उछाल के साथ 73,194 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.82 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,235 पर बंद हुआ. निफ्टी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान बजाज ऑटो, एसीएल, ईचर मोटर्र, एम एंड एम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, कोटाक बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. क्षेत्रीय मोर्चे पर, ऑटो, पूंजीगत सामान, धातु, बिजली, सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, बैंक सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker