नीता अंबानी अब इस बिजनेस को करेंगी लीड, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Business:- दुनिया के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज-वॉल्ट डिज्नी की मर्जर वाली मीडिया बिजनेस की चेयरपर्सन बन सकती हैं. बता दें, नीता अंबानी ने हाल ही में फाउंडेशन पर ज्यादा ध्यान देने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, अब रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में वो चेयरपर्सन बन सकती हैं. वह मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की संस्थापक भी हैं.
नीता अंबानी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी:- रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को रिलायंस-डिज्नी की मर्जर यूनिट के बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की पूरी संभावना है. रिलायंस और डिज़्नी भारत मीडिया मर्जर डील पर साइन करने के करीब हैं. इस डील पर महीनों से काम चल रहा है. इस हफ्ते इस डील का ऐलान हो सकता है.
बाइंडिंग पैक्ट किए साइन:- हफ्ते की शुरुआत मे, इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया ऑपरेशंस को मर्ज करने के लिए समझौते पर डिज्नी और रिलायंस ने साइन किये हैं. इसमें कहा गया है कि मर्ज की गई यूनिट में अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस की 61 फीसद हिस्सेदारी होने की उम्मीद है, जबकि बाकी हिस्सेदारी डिज्नी के पास होगी.
भारत में डिज्नी का कारोबार कर रहा संघर्ष:- भारत में डिज्नी के टीवी और स्ट्रीमिंग कारोबार पिछले कुछ वर्षों में मंद पड़ता देखा गया है. क्रिकेट स्ट्रीमिंग को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच कई यूजर्स डिज्नी प्लेटफॉर्म को छोड़ चुके हैं.
अभी नीता के पास क्या हैं जिम्मेदारियां:- अगर हम मौजूदा समय की बात करें, तो नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर हैं. नीता मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन भी हैं.