छत्तीसगढ़

ड्राइवरों अनिश्चितकालीन हड़ताल आह्वान का नहीं दिख रहा असर, सामान्य रूप से संचालित हो रही बस सेवा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस ड्राइवरों के हड़ताल का कहीं असर नहीं दिख रहा है. सामान्य रूप से बस सेवा संचालित हो रही है. रायपुर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में भी सभी बस संचालित हो रहा है. भाटागांव बस स्टैंड के तीनों गेट में पुलिस तैनात है. सड़कों में ई-रिक्शा और ऑटो भी दौड़ रहे हैं. बता दें कि, बस ड्राइवरों ने हिट एंड रन क़ानून के विरोध में आज से स्टीयरिंग छोड़कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया था।
टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि सामान्य स्थिति है. कही बंद नहीं है. बस निर्धारित समय में संचालित हो रहा है. यात्री सामान रूप से यात्रा कर रहे हैं. अभी तक यहां किसी भी संगठन का दबाव देखने को नहीं मिला है. सुबह से ही बसे निर्धारित समय में संचालित हो रहा है. अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाटागांव के तीनों गेटों में पुलिस बल तैनात हैं. यात्रियों ने कहा कि हड़ताल करना गलत है. हड़ताल करने की बात करके ही अपने गलत होने के सबूत दे रहे हैं. बस संचालित हो रहा है. ऑटो और ई-रिक्शा भी चल रहे हैं. लोगों को गुमराह क्यों किया जा रहा है. वहीं, बस ड्राइवरों का कहना है कि रोजी रोटी का सवाल है. जैसे हमारे मालिकों का आदेश होता है, वैसे करते हैं. आज बस चलाने को कहा गया था तो चला रहे हैं. तो वहीं ई-रिक्शा और ऑटो वालों का कहना है, हम सुबह से गाड़ी चला रहे हैं बाकी दिनों की तुलना में आज कुछ यात्री काम है.

Related Articles

One Comment

  1. Great article! The depth of analysis is impressive. For those wanting more information, visit: LEARN MORE. Looking forward to the community’s thoughts!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker