अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

बीजापुर नगर पालिका में टेंडर को जगजाहिर ना करना संदेहास्पद – बेनहुर रावतिया

बीजापुर – बीजापुर नगर पालिका में टेंडर होने के बावजूद उसे नियमता ओपन नही किया जा रहा है।जो अब हम जैसे जनप्रतिनिधियों को संदेहास्पद लग रहा है:-बेनहूर रावतिया।आपको बता दे कि जनवरी में नगर पालिका विकास के लिए 4 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से अधोसर्चना मद से एक टेंडर लगाया गया।जिसमे कई ठेकेदारों ने ओपन टेंडर भरा परन्तु टेंडर भरने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद अब तक उस टेंडर को सार्वजनिक जनप्रतिनिधियों के समक्ष भी नही रखा जा रहा है और ना ही उसे खोला जा रहा है।बेंनहूर बोले:-जनता ने हम जैसे जनप्रतिनिधियों को जीता कर नगर पालिका में अपना प्रतिनिधित्व करने भेजा है।उसके बावजूद नगर में विकास करने के लिए टेंडर लगाया जा रहा है जो कि अच्छी बात है किंतु उसको सार्वजनिक नही करना समझ से परे है।नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान पार्षद बेनहूर रावतिया ने नगर पालिका के टेंडर प्रक्रियाओं पर सवाल खड़े करते हुए बोले कि नगर पालिका की टेंडर में विलंब करना मतलब बीजापुर नगर की शहर का विकास विरोधी बनना जैसा है।यह साबित होने के कगार की और नजर भी आ रहा है।बेनहूर रावतिया ने आगे कहा कि जितने टेंडर लगे है उसे सार्वजनिक कर  किसी को भी टेंडर मिले परन्तु नगर के विकास के लिए कार्य होने की जल्द आवश्यकता है।अंत मे वर्तमान पार्षद बेनहुर रावतिया ने कहा कि जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा एवम प्राधिकृत अधिकारी से भी मेरा निवेदन है की इस और अपना ध्यान आकर्षित करते हुए जल्द इस समस्याओ को निराकरण हो.क्योंकि ये जनता के जनहित में ये काम होना है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष – बेनहूर रावतिया

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker