अन्य

भारत ही नहीं, अब Tata करेगी दुनिया पर राज, ये है 9,94,930 करोड़ का निवेश प्लान

Business:- मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की आंखों के सामने टाटा ग्रुप दुनिया पर राज करने जा रहा है. टाटा ग्रुप ने कई नए वेंचर्स में इंवेस्टमेंट करना शुरू किया है. हाल में भारत सरकार ने भी उसके दो सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दे दी है, जिस पर अगले 100 दिन में काम भी शुरू हो जाएगा. टाटा ग्रुप ने फ्यूचर में भी अपनी बादशाहत को बरकरार रखने के लिए 120 अरब डॉलर (करीब 9,94,930 करोड़ रुपए) के इंवेस्टमेंट का प्लान बनाया है. आखिर क्या है उसकी पूरी योजना…

रतन टाटा जब एक्टिवली टाटा ग्रुप को लीड कर रहे थे, तो उन्होंने नए और फ्यूचर वेंचर्स में टाटा का इंवेस्टमेंट शुरू कर दिया था. फिर भी उस दौरान ग्रुप का फोकस ट्रेडिशनल बिजनेस जैसे कि स्टील, ऑटोमोबाइल्स और पावर पर ही था. बाद में एन. चंद्रशेखरन ने टाटा ग्रुप की कमान संभाली और टाटा ने टेक और कंज्यूमर मार्केट्स पर फोकस करना शुरू किया.

टाटा ने इन बिजनेस पर बढ़ाया फोकस

टाटा ग्रुप ने हाल में डिजिटल स्पेस में अपना निवेश बढ़ाया है. टाटा 1एमजी से लेकर बिग बास्केट, टाटा न्यू, टाटा क्लिक जैसे वेंचर्स को खड़ा किया है. वहीं टाटा कंज्यूमर मार्केट पर भी अपना फोकस बढ़ा रही है, जिसमें नए फूड प्रोडक्ट्स की रेंज, रेडी 2 कुक, रेडी 2 ईट और हेल्दी फूड आइटम्स की पूरी एक नई रेंज शामिल है.इसी के साथ टाटा ग्रुप ने फैशन, मॉर्डन रिटेल, एसेसरीज, आईवियर पर भी फोकस बढ़ाया है. जबकि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टाटा आज देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इन सबकी बदौलत वह फ्यूचर में दुनिया पर राज करने जा रही है.

टाटा का 120 अरब डॉलर का इंवेस्टमेंट प्लान

टाटा ग्रुप ने 2027 तक कुल 90 अरब डॉलर का इंवेस्टमेंट प्लान रखा था. ये भारत के किसी भी बिजनेस ग्रुप का सबसे बड़ा घरेलू प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर है. अब इसके बढ़कर 120 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है. टाटा के मेजर इंवेस्टमेंट सेमीकंडक्टर्स, डिफेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बैटरी और एअर इंडिया पर होने वाले हैं. टाटा ग्रुप करीब 27,000 करोड़ रुपए असम के सेमीकंडक्टर प्लांट में तो 91,000 करोड़ रुपए गुजरात के प्लांट पर लगाने जा रही है. वहीं एअर इंडिया के लिए 470 नए विमान खरीदने पर भी टाटा ग्रुप करीब 70 अरब डॉलर (लगभग 5,80,375 करोड़ रुपए) निवेश करने जा रहा है. इसके अलावा गुजरात में एक बैटरी प्लांट, यूरोप में एक बैटरी प्लांट, डिजिटल और डिफेंस उद्योग पर भी कंपनी भारी निवेश करने वाली है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker