ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

लगन और दूरदर्शिता से पूर्ण होंगे उद्देश्य मिलेगी सफलता : विकल्प शुक्ला

रायपुर। शहर के गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय रायपुर में आज पत्रकारिता विभाग के तत्वाधान में युवा और चुनौती पूर्ण भविष्य पर एक परी चर्चा का आयोजन हुआ।

इस पर चर्चा में प्रमुख रूप से  विकल्प शुक्ला वरिष्ठ उद्घोषक आकाशवाणी रायपुर एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी व एनसीसी विंग कमांडर  मनोज तथा शिक्षिका डॉक्टर श्वेता शर्मा डॉक्टर धनलक्ष्मी दीवान एवं प्रोफेसर आर पी दुबे सम्मिलित हुए

आयोजन में पत्रकारिता की छात्रों के साथ गर्ल्स सीजी बटालियन की कैडेट्स में भी प्रतिभागिता दर्ज की आयोजन में विषय पर बातचीत रखते हुए  विकल्प शुक्ला वरिष्ठ उद्घोषक आकाशवाणी रायपुर ने कहा कि युवाओं के समक्ष वर्तमान दौर में रोजगार को लेकर के प्रमुख चुनौती है।

इस चुनौती को लगन और दूरदर्शिता के साथ कार्य करने पर हासिल किया जा सकता है उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य के प्रति ईमानदारी से मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है उनका कहना था कि पत्रकारिता के क्षेत्र में भी यही चुनौतियां बरकरार हैं

वर्तमान मे बेहद गंभीरता के साथ किए जाने वाला कार्य है और इसमें निरंतर चुनौतियां बढ़ रही हैं क्योंकि अब पत्रकारिता डिजिटल मोड में आ गई है तो और भी तकनीकी रूप से चुनौतियां बढ़ गई है । जिसे युवा पत्रकारों को जान लेना आवश्यक है वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा पाठ्यक्रम है।

जो बोलने की आजादी देता है संघर्ष की कहानी बताता है इसलिए महाविद्यालय में संचालित पत्रकारिता पाठ्यक्रम में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं को उन चुनौतियों से जोड़ा जा रहा है।

ताकि वे एक संघर्षशील पत्रकार बनकर सामने आ सके और भविष्य में पत्रकारिता के एक मानक स्तर की पत्रकारिता के कार्य कर सकें आयोजन में एनसीसी विंग कमांडर मनोज ने भी अपनी रक्षा सेवा से जुड़ी बातचीत रखी और एनसीसी का महत्व बताया उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से देश की सेवा के क्षेत्र में लड़के और लड़कियां आगे आकर कार्य कर सकती हैं।

इसी का प्रशिक्षण किया जाता है आयोजन में मंच का संचालन पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष आरपी दुबे ने किया आभार डॉक्टर श्वेता शर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker