गुरुपूर्णिमा पर जैन दादाबाड़ी में दादागुरुदेव की बड़ी पूजा और गुरुभक्ति

रायपुर । गुरुपूर्णिमा के अवसर पर रायपुर की भैरव सोसायटी स्थित जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में सोमवार को भव्य महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद और महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि प्रातः 6 बजे स्नात्र महोत्सव के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
इसके पश्चात अष्टप्रकारी पूजा, गुरुवंदना, और दादागुरुदेव की बड़ी पूजा का आयोजन होगा, जिसमें गुरुदेव के गुणों का गुणानुवाद किया जाएगा। पूजा में सैकड़ों श्रद्धालु, बच्चे और महिला मंडल सक्रिय रूप से भाग लेंगे। इक्तिसा जाप और रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
बड़ी पूजा के लाभार्थी
इस महापूजन के लाभार्थियों में रायपुर और मुंबई के कई श्रद्धालु परिवार शामिल हैं, जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमति पुष्पादेवी मनोज कविता कोठारी , पदमचंद पंकज नीलेश गोलछा , प्रवीण संजय विनीत कोठारी , महेन्द्र कुमार तरुण कुमार मानस गौरव कल्प कोचर , श्रीमती शोभा बोथरा , पदमचंद मनीष बरड़िया मुंबई , वर्तिका वर्धमान वैभव चोपड़ा , अनमोल ममता दर्श जैन , जयचंद रमेश मोहन बच्छावत , बसंत जितेन्द्र नाहर , गौतम चंद डॉ अंशुल बरड़िया , गुमान चंद सुरेश झाबक , करणमल संपतलाल घीया , गुलाब चंद सोहन लाल टीकम जी गोलछा , संतोष सरला बैद , मोहन लाल नवीन नमित भन्साली , अशोक अरुणा अमित कोठारी , अशोक किशोर झाबक , मनोहरमल पुगलिया , मंजू महेन्द्र मयंक पूजा कोठारी , राजेश करुणा सिंघी , प्रकाश चंद प्रदीप बरमट , प्रवीण पीयूष गोलछा , धीरेन्द्र सेठ , जीवनलाल डॉ योगेश बंगानी , रीता देवी आनन्द सिसोदिया व गुरुभक्त परिवार हैं।
भक्ति में डूबेगा रात्रिकालीन कार्यक्रम
मंजू कोठारी और दीप्ती बैद ने बताया कि रात्रि में खरतरगच्छ महिला परिषद, सीमंधर महिला मंडल और अन्य गुरुभक्तों द्वारा चारों दादागुरुदेवों को समर्पित भक्ति संध्या आयोजित की जाएगी। गुरुदेव की छतरी को फूलों और सुगंधित सामग्रियों से सजाया जाएगा।
यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और गुरु भक्ति का अनूठा अनुभव देने वाला होगा।