ग्रामीणों के शिकायत पर पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई
रायपुर /तिल्दा। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अल्दा के सरपंच सहित पंच एवं ग्रामीण महिला, पुरुष, युवा भारी संख्या में ट्रेक्टर से तिल्दा नेवरा थाना पहुंचे ,और पुलिस को शिकायत कर बताया कि गांव के ही दो तीन युवकों के द्वारा लंबे समय से अवैध शराब बेचा जाता है और मना करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई है।
मारपीट की अलग से अपराध दर्ज की गई है और साथ ही अवैध शराब बेचे जाने के शिकायत पर थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि थाने से त्वरित कार्यवाही करते हुए।
विवेक वर्मा निवासी ग्राम अल्दा से 35 पौवा देशी शराब और ग्राम मानपुर निवासी बीरेन्द्र कुमार ध्रुव उर्फ सोनू से 36 पौव्वा देशी शराब जप्त कर दोनों खिलाफ अपराध धारा:- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।