
खल्लारी। खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक युवक को कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी लिकेश कुमार सेन्द्रे (उम्र 26 वर्ष), निवासी कमरौद के कब्जे से एक सफेद रंग की 5 लीटर प्लास्टिक जरिकेन में भरी करीब 3 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 600 रुपये बताई गई है।
यह कार्रवाई 26 जुलाई 2025 को दोपहर 12.45 बजे ग्राम जीवनगढ़ चौक के पास की गई। मौके पर मौजूद पुलिस व स्वतंत्र गवाहों के समक्ष आरोपी से शराब जब्त कर धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अवैध शराब बिक्री की बात स्वीकार की।