एक शाम शहीदों के नाम : माँ तुझे सलाम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सुप्रसिद्ध गायक राघवेंद्र वैष्णव

रायगढ़। 26 जनवरी की शाम गीत-संगीत की महफिल सजेगी। एक शाम शहीदों के नाम और मां तुझे सलाम कार्यक्रम के माध्यम से गणतंत्र दिवस के अवसर पर चांपा शहर में भारतीय लोक-कला नृत्य एवं देशभक्ति पर आधारित ग्रुप डांस व गायन और भारत माता बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त सम्मान समारोह का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा
इशिका लाइफ फाउंडेशन, श्रीहरि एवं सर्व राष्ट्र निर्माण महिला एवं युवा कमेटी जांजगीर-चांपा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में इंडियन आइडल, सारेगाम, बालीवुड एवं छत्तीसगढ़ी कलाकार शिरकत करेंगे। फिल्म बजरंगी भाईजान की हर्षाली मल्होत्रा, हिन्दी फिल्म जगत की मशहूर गायिका ऐश्वर्या पंडित, छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के कलाकार आनंद मानिकपुरी, सुप्रसिद्ध कलाकार राघवेन्द्र वैष्णव आदि इस कार्यक्रम में रंग जमाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी के लिए 2000 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। सभी प्रतिभागी एवं बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जाएगी। स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए, स्मृति-चिन्ह एवं प्रमाण पत्र एवं तृतीय पुरस्कार 5100 रुपए, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र तथा सांत्वना पुरस्कार 100 रुपए एकल एवं ग्रुप प्रतिभागियों को दिया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले दर्शकों के लिए एकल व परिवार के साथ पास की व्यवस्था की गई है। सभी के लिए वीवीआईपी व वीआईपी तथा सामान्य पास की व्यवस्था की गई है।