रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में विभिन्न सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों की अहम भूमिका है जिसको देखते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी अलग-अलग समाज के लोगों से मुलाकात कर उनसे भाजपा और सुनील सोनी को जिताने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को उत्कल समाज और विभिन्न मंडलों की बैठक ली।
अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्कल समाज के बीच जाकर उनके द्वारा समाज के लिए कराए गए कार्यों को बताने और सुनील सोनी जी को जीतने की अपील की। अग्रवाल का कहना है कि उनका, उत्कल समाज से पुराना रिश्ता है।
समाज ने उनका हमेशा साथ दिया है और वो भी समाज के लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते है।
शहर में सालों से बदहाल पड़ी एक दर्जन से ज्यादा बीएसयूपी कॉलोनियों के मरम्मत, नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के करोड़ों रुपए के कार्यों का कुछ समय पहले ही भूमिपूजन और लोकार्पण किया था।
जिनका जल्द ही कायाकल्प हो जायेगा।
अग्रवाल ने मंडल बैठक में कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर मतदाताओं से मिलने और उन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ लेवल पर जितने सक्रिय रहेंगे, जीत भी उतनी ही बड़ी और ऐतिहासिक होगी।
इस अहम बैठक में विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, शिव रतन शर्मा, जिला महामंत्री किशोर महानंद, जयंती भाई पटेल, देव जी भाई पटेल, राजेंद्र अग्रवाल, अशोक बजाज, श्रीमती सावित्री जगत, बसंत बाग, राधे दुर्गा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।