CG BIG NEWS :आंबेडकर, डीकेएस व जिला अस्पताल में 25 व 26 को ओपीडी बंद
रायपुर। आंबेडकर, डीकेएस व जिला अस्पताल में 25 व 26 जनवरी को लगातार दो दिन ओपीडी बंद रहेगी। शनिवार को ओपीडी खुलने के बाद रविवार को फिर मरीजों का इलाज नहीं होगा। वहीं 25 जनवरी को एम्स की ओपीडी में मरीजों का इलाज होगा। 26 जनवरी को वहां भी ओपीडी बंद रहेगी। लगातार छुट्टियों के कारण ओपीडी लगातार बंद हो रही है। इस कारण मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। 21 जनवरी को रविवार व 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कारण ओपीडी में मरीजों का इलाज नहीं किया गया।
मंगलवार व बुधवार को केवल दो दिन ओपीडी चालू रही। नियमानुसार अगर तीन दिनों तक लगातार छुट्टी रहती है तो तीसरे दिन दो घंटे ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जाता है। अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है। लगातार छुट्टियों के बाद ओपीडी खुलने से मरीजों की भीड़ भी देखी जा रही है। बुधवार को आंबेडकर अस्पताल की ओपीडी में 2 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया। दरअसल एम्स में हड़ताल के कारण इलाज प्रभावित हो रहा था।
Excellent content! The way you explained the topic is impressive. For a deeper dive, check out this resource: EXPLORE FURTHER. What do you all think?