छत्तीसगढ़

ऑर्गालाइफ ने दिल्ली के कृषि भवन में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

नई दिल्ली/रायपुर। जैविक और रसायन-मुक्त खाद्य प्रणाली को देशभर में अपनाने की दिशा में कार्यरत छत्तीसगढ़ आधारित स्टार्टअप ऑर्गालाइफ ने 11 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में आयोजित स्टार्टअप समीक्षा बैठक में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।

यह समीक्षा बैठक कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY-RAFTAAR) के अंतर्गत आयोजित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता अरिंदम मोदक, सलाहकार (RKVY), डीए एंड एफडब्ल्यू ने की। इस महत्वपूर्ण मंच पर रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि स्टार्टअप्स में से एक के रूप में ऑर्गालाइफ को आमंत्रित किया गया।

ऑर्गालाइफ के संस्थापक ने इस अवसर पर अपने स्टार्टअप के विजन, मिशन और भविष्य की रणनीति को साझा करते हुए बताया कि उनका उद्देश्य भारत के हर घर तक जैविक, शुद्ध और रसायन-मुक्त भोजन पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि ऑर्गालाइफ एक सरकारी मान्यता प्राप्त, पुरस्कार विजेता ब्रांड है जो किसानों को सशक्त करने, मृदा स्वास्थ्य को बनाए रखने और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए RKVY-RAFTAAR Agri-Business Incubator (IGKV-Raipur) के प्रमुख एवं सीईओ प्रो. हुलास पाठक का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन और समर्थन से ऑर्गालाइफ को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिला।

“स्वस्थ खाओ, जैविक रहो” की भावना के साथ, ऑर्गालाइफ देश में सतत कृषि और स्वस्थ उपभोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के नवाचार और जैविक आंदोलन को देश के अग्रिम पंक्ति में लाने का प्रतीक मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker