देश
Trending

हमारा लक्ष्य संविधान की रक्षा करना, दिल्ली की रैली में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली के चांदनी चौक में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है, क्योंकि यहीं आपका भविष्य, सपना और आपकी दिल की आवाज है। वायनाड सांसद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों को 30 से 35 इंटरव्यू दिए हैं। दो-तीन बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने मुझे लिखा और सार्वजनिक घोषणाएं की। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कगा कि लोकतंत्र में बहस होनी जरूरी है। मैं तैयार हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी बहस नहीं कर सकते।’

गरीब महिलाओं को दिए जाएंगे एक लाख रुपये

उन्होंने कहा कि भारत के गरीब लोगों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी। इनमें से प्रत्येक परिवार से एक महिला का चयन किया जाएगा। उसके बैंक खाते में हर साल एक लाख रुपये जमा किए जाएंगे। राहुल ने कहा, ‘आप मुझे बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी कहना चाहते हैं। मैं उनसे भाषणों में वहीं कहलवाऊंगा। मैंने उनसे कहां आप अपने भाषणों में अडानी-अंबानी का नाम नहीं लेते हो। 2-3 दिन बाद पीएम मोदी कहते हैं अडानी-अंबानी।’

हमारी लड़ाई संविधान बचाने की है

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल में डाला। कांग्रेस नेताओं की भी एक सूची बनी हुई है। सीबीआई और ईडी का दबाव बनाकर एक के बाद एक नेताओं को ले जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। मैं कहता हूं अच्छा है, जितने ले जाएं उतना अच्छा है। हमें डरपोक नेता नहीं चाहिए। हमें बब्बर शेर चाहिए। हमारी लड़ाई संविधान बचाने की है।’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker