अमेरिका में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर मीका सिंह को उनके एक पाकिस्तानी फैन ने करोड़ों रुपये के तोहफा सा उन्हें लाद दिया।
इन महंगे गिफट्स में एक रोलेक्स घड़ी, हीरे की अंगूठियां और एक मोटी सोने की चेन शामिल हैं। मीका सिंह को उस फैन ने भीड़ में खड़े होकर दिखाई मोटी सी चेन।
मीका सिंह पर एक पाकिस्तानी फैन ने करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स की बारिश कर दी है। ये सब अमेरिका बिलोक्सी में परफॉर्मेंस के दौरान हुआ।
मीका के इस फैन ने महंगी घड़ी से लेकर सोने की चेन और अंगूठियों से उन्हें लाद दिया है। बता दें कि सिंगर मीका सिंह हाल ही में अमेरिका में लाइव परफॉर्म करने पहुंचे।
अब इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खूब खींचा है जिसमें एक फैन सिंगर को महंगी चीज़ें गिफ्ट करता दिख रहा है।
यह फैन पाकिस्तान का बताया जा रहा है जिसने सिंगर के स्टेज पर परफॉर्म करने के बाद महंगे तोहफ़ों की बरसात ही उनपर कर डाली।