राजपुर। पानी पीने के बहाने घर में घुसकर बालिका से दुष्कर्म के आरोप पर पुलिस ने गोपालपुर में पदस्थ पंचायत सचिव को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
राजपुर थाना प्रभारी सुधीर मिंज ने बताया कि जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत गोपालपुर में पदस्थ पंचायत सचिव अजय सांडिल्य (28) ने 14 वर्षीय बालिका से पानी पीने के लिए मांगा।
पानी के बहाने घर में घुसकर बालिका के अकेली रहने का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया। राजपुर पुलिस ने आरोपित अजय सांडिल्य को आज उसके घर से ही गिरफ्तार कर धारा 450, 376, तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कार्यालय में प्रस्तुत किया न्यायालय ने जेल भेजने का आदेश दिया है।
यह पूरा मामला जिले के राजपुर थाना इलाके का है। पंचायत सचिव नाबालिग बालिका को हवस का शिकार बना लिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।