
पटेवा। ग्राम टुरीडीह निवासी एक युवक ने गांव के ही तीन लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना पटेवा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित युवक मोटर साइकिल मैकेनिक है और कक्षा 10वीं तक शिक्षित है।
मिली जानकारी के अनुसार 2 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे वह हरि अंडा दुकान के सामने बैठा था, जहां जितेश बाघमारे भी मौजूद था। पुरानी रंजिश को लेकर जितेश ने पहले गाली-गलौच की और मना करने पर हाथ-मुक्कों से मारपीट की।
थोड़ी देर में उसके पिता नूपनरेन्द्र बाघमारे और भाई हर्ष बाघमारे भी मौके पर पहुंचे और तीनों ने मिलकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना में युवक के गले, कंधे और गाल पर चोट आई है। धर्मेन्द्र बाघमारे और दवेन्द्र बाघमारे ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।