
रायपुर। सेजबहार में चल रही अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान भारत माता की आरती की गई आरती के वक्त पूरा पंडाल राष्ट्र प्रेम के जयकारे से गूंज उठा और देशभक्ति का माहौल बन गया।
हर तरफ भारत माता की जयकारे नारे लगने लगे आयोजन समिति के प्रमुख डॉ ओमप्रकाश देवांगन एवं कमल देवांगन ने आरती के दौरान उपस्थित हुए दृश्य पर कहा है कि हर छत्तीसगढ़ और भारतवासी का राष्ट्र प्रेम से मन गदगद हो गया।
उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक क्षण था जब पूरे पंडाल में एकता की मिसाल दिखाई दी।
जाति पाति सभी भेद-भाव को मिटा कर आरती के दौरान सभी राष्ट्रवासी एकता के सूत्र में जुड़कर मां भारत माता की आरती में झूमने लगे यह मनोरम दृश्य था जो मन में वह तन में दिखाई दिया।