
मुंबई। साउथ अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर पवनोविच पिछले हफ्ते सिंगापुर में एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए थे। खबर मिलते ही अभिनेता अपने बेटे को लेने सिंगापुर पहुंचे थे जो अब भारत वापस आ चुके हैं जहां शंकर का इलाज हुआ है। वहीं अब अपने बेटे के ठीक होने के बाद पवन कल्याण की पत्नी ऐना लेज़नेवा ने तिरुमाला मंदिर में सिर मुंडवाने की रस्म निभाई है।
14 अप्रैल को मंत्री की पत्नी ऐना लेज़नेवा ने तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचीं जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने भक्ति भाव से अपने बाल दान कर दिए। यह अनुष्ठान पद्मावती कल्याण कट्टा में आयोजित किया गया, जो तिरुमाला मंदिर के अंदर एक विशेष स्थान है, जहां लोग धार्मिक प्रण लेकर अपने बाल दान करते हैं। मुंडन के बाद ऐना को पूजा-अर्चना और मंदिर अनुष्ठानों में भी भाग लेते देखा गया।