रायपुर । PCC चीफ दीपक बैज के खिलाफ गुजरात पुलिस के साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। बैज पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाई है।
आरोप है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल के वीडियो को गुजरात का वीजियो बताया है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि मैंने बिलासपुर अस्पताल के बदहाली का वीडियो पोस्ट किया था। मुझे FIR की जानकारी नहीं है।
दरअसल, दीपक बैज ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक मरीज को दिखाया गया था। इसी वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि उन्होंने इस वीडियो को गुजरात का बताया है, जबकि यह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है।
आरोप है कि दीपक बैज ने इस वीडियो के जरिए गलत जानकारी फैलाई है, जिससे गुजरात सरकार की छवि धूमिल हुई है। गुजरात पुलिस के साइबर सेल में इसी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। क्या पोस्ट को बाद में एडिट किया गया है? क्या सही में दीपक बैज ने गुजरात लिखकर वीडियो पोस्ट किया था? यह जांच का विषय़ है।
PCC चीफ बैज ने आरोपों को किया खारिज
गुजरात पुलिस के साइबर सेल में दर्ज एफआईआर को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने का बयान भी सामने आया है। उन्होंने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है।
उन्होंने बिलासपुर का ही वीडियो पोस्ट किय़ा है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार सच दबाने का प्रयास कर रही है।मैं भाजपा के खिलाफ लड़ रहा हूं, इसलिए दबाने का प्रयास किया जा रहा है।