ब्रेकिंग न्यूज़विदेश
Trending
बांग्लादेश में डकैती व लूट से डरे लोग, रात में जाग कर घरों के बाहर दे रहे पहरा
ढाका। बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुई हिंसा थमने के नाम नहीं ले रही है। पहले लग रहा था कि शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अराजकता व उपद्रव थम जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
पांच जुलाई को शेख हसीना के भारत आने के बाद से डकैती, लूटपाट और हिंसा ने लोगों के मन में खौफ भर दिया है। वह रात को बिना सोए घर के बाहर पहरा दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट मानें तो हसीना के इस्तीफा देने के बाद से देश भर में हो रही हिंसा के कारण 232 लोग मर गए हैं। जुलाई में आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में आंदोलन शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक 560 लोग मारे जा चुके हैं। यह हिंसा अभी भी जारी है।