
रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। सचिन पायलट ने सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमारा कांग्रेस परिवार के कदम भी पीछे नहीं हटेगा। इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने भी पलटवार किया है।
एक-एक सदस्य के लिए कांग्रेस लड़ेगी लड़ाई
सचिन पायलट ने मीडिया को बताया कि चैतन्य ने मजबूती से लड़ाई लड़ने की बात कही है। जांच एजेंसियों का उपयोग विपक्ष को दबाने के लिए कर रही है, लेकिन हमारा कांग्रेस परिवार एक कदम पीछे नहीं हटेगा।
पायलट ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में ये साबित हो चुका है कि मुद्दों से भटकाने के लिए विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है, लेकिन हम फिर भी आवाज उठायेंगे। कांग्रेस अपने पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए खड़ी है। परिवार के एक-एक सदस्य के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ेगी।
बघेल परिवार को सांत्वना देने का प्रयास
इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, वह (सचिन पायलट) अच्छी तरह से जानते हैं कि चैतन्य बघेल जेल में क्यों हैं। यह दौरा भूपेश बघेल के परिवार को सिर्फ एक सांत्वना देने का प्रयास है, इससे से ज्यादा कुछ भी नहीं है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने 18 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था। छानबीन ED अधिकारियों ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में चैतन्य बघेल को भी गिरफ्तार किया है। इससे पहले इसी मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी भी हुई है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद से छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमाई हुई है।