छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 अमृत स्टेशनों का किया उद्घाटन

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इनमें छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशनों – अंबिकापुर, उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ का भी लोकार्पण हुआ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और इसे सरगुजा अंचल के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।

“छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण” – CM साय
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र सरगुजा का मुख्यालय अंबिकापुर अब रेलवे के प्रमुख नेटवर्क में शुमार हो गया है। उन्होंने कहा कि ये स्टेशन अब यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देंगे और क्षेत्र के पर्यटन, रोजगार और विकास को गति देंगे। CM साय ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।

कार्यक्रम में कई मंत्री और अधिकारी हुए शामिल
अंबिकापुर में आयोजित उद्घाटन समारोह में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, लोकसभा सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक राजेश अग्रवाल, उद्देश्वरी पेकरा, शकुंतला पोर्ते, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, और आईजी दीपक झा सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?
प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इनमें से 103 स्टेशनों का काम पूरा हो गया है, जिनका आज लोकार्पण हुआ।

इन स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया गया है। डिज़ाइन में स्थानीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को शामिल किया गया है। सुविधाओं में:
भव्य प्रवेश द्वार
आकर्षक साज-सज्जा
हाई मास्ट लाइटिंग
आधुनिक प्रतीक्षालय
मॉडर्न टॉयलेट
दिव्यांगजन के लिए रैंप
डिजिटल डिस्प्ले और कोच इंडिकेशन सिस्टम

छत्तीसगढ़ को मिली ये 5 अमृत स्टेशन
स्टेशन मंडल
अंबिकापुर बिलासपुर
उरकुरा रायपुर
भिलाई रायपुर
भानुप्रतापपुर रायपुर
डोंगरगढ़ नागपुर

इस ऐतिहासिक पहल से छत्तीसगढ़ को रेलवे अधोसंरचना में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker