देशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले- देश ने अपना एक सबसे विशिष्ट नेता खो दिया

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का देर रात निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डा. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है। साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने।
आगे कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए।

पीएम मोदी ने एक्स पर जारी कीं तस्वीरें
प्रधानमंत्री ने एक्स पर मनमोहन सिंह के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसके कैप्शन में लिखा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब मेरे और उनके बीच नियमित बातचीत होती थी। हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श करते थे। उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता सदैव झलकती रहती थी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति.

मनमोहन के परिवार में पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां
मनमोहन के परिवार में पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं। केंद्र सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुक्रवार को निर्धारित सभी सरकारी कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं और 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस ने भी स्थापना दिवस समारोह सहित अगले सात दिनों तक अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं।
आज राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताया है। एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मनमोहन को उम्र से संबंधित परेशानी थी। शाम को वह अचानक अपने घर में अचेत हो गए। इसके बाद रात 8.06 बजे उन्हें एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया। उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका। एम्स से उनके शव को घर ले जाया गया।
एम्स ने जारी किया बयान
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर दिल्ली एम्स ने प्रेस रिलीज में लिखा कि उन्हें रात 8:06 बजे नई दिल्ली के एम्स की मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker