Japan Earthquake: भूकंप से आई तबाही को लेकर पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री किशिदा को लिखा पत्र

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के पीएम फुमियो किशिदा को एक पत्र लिखा है। पत्र में मोदी ने नए साल के पहले दिन जापान में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र कर चिंता जताई। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी ने जापान के लोगों और वहां की सरकार के प्रति एकजुटता व्यक्त की। पीएम ने उन परिवारों के प्रति संवेदना भी जताई, जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया।
फाइनेंशियल एक्प्रेस के मुताबिक पीएम मोदी ने जापान को आश्वासन दिया कि भारत इस आपदा में उनकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार है। उल्लेखनीय है कि जापान में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप से वहां की कई ईमारतें ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गईं थी, जिससे काफी नुकसान हुआ। इस भूकंप में शुक्रवार (5 जनवरी) तक 92 लोगों की मौत हो गई, जबकि 240 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। लापता लोगों की तालाश जारी है।