
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के दौरे पर सिर्फ नींबू पानी पीकर रहेंगे क्योंकि उनका नवरात्रि का उपवास शुरू हो जाएगा। ध्यान रहे कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है।
हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए नारियल पानी की भी व्यवस्था मंच के पीछे बने सचिवालय में की गई है। इसके लिए अलग से कार्यकर्ता और अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही 1200 से अधिक लोगों के भोजन, नास्ते और पानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अलग से मोहभट्ठा मैदान में मेस बनाया गया है। आज 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है।
नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के मोहभट्ठा पहुंच रहे हैं।
इससे पहले वे नागपुर में सभा लेंगे और दोपहर 3 बजे के करीब बिलासपुर पहुंचेंगे। बिलासपुर में पीएम मोदी करीब एक घंटे तक रहेंगे। इसके लिए उनके भोजन आदि की व्यवस्था में अधिकारी जुट गए थे।
इसके लिए एक बड़े होटल को तैयार रहने भी कहा गया था। मीनू फाइनल होता, इससे पहले ही जानकारी मिल गई कि 30 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रि में पूरे 9 दिन पीएम श्री मोदी उपवास रहेंगे। आनन-फानन में सब कैंसिल करते हुए जानकारी ली गई तो मालूम पड़ा कि उपवास के दौरान पीएम मोदी सिर्फ नींबू पानी पीते हैं। यह भी जानकारी मिली की पिछले करीब 45 साल से पीएम नरेन्द्र मोदी नवरात्रि का व्रत रखते हैं।