रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा पर पूजा भट्ट ने लुटाया प्यार
नई दिल्ली. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर भी अभी से ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. कभी उनकी मन मोह लेने वाली फोट सोशल मीडिया पर छाई रहती हैंट तो कभी अपने पेरेंट्स के साथ उनकी केमेस्ट्री लोगों का दिल जीत लेती है. अब पूजा भट्ट ने राहा को लेकर बड़ी बात की है. बॉलीवुड की वो टॉप एक्ट्रेस पूजा भट्ट जिन्होंने फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी अपने दम पर अपनी अलग जगह बनाई. आज भले ही वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अपने हर अंदाज से वह आज भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी भांजी यानी आलिया की बेटी राहा पर दिल खोलकर प्यार लुटाया, उन्होंने कहा कि राहा बहुत बुद्धिमान, हैं और एक दिन वह भी मां की तरह की नाम कमाएगी.
राहा की सलाह का पूजा को इंतजार
हाल ही में पूजा भट्ट ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि जल्द ही ऐसा समय आएगा जब राहा सबको सलाह दिया करेगी. अब तक हमारे यहां ऐसा ही होता आया है, सब एक-दूसरे को सलाह देते हैं. अब मुझे देखना है कि राहा कब सबको सलाह देगी. वो वक्त सच में देखने लायक होगा जब वो सबको सलाह देगी. पूजा ने साथ में नई जेनेरशन के बारे में भी काफी कुछ कहां कि हमें उनसे काफी कुछ सीखना चाहिए.
राहा करेगी जल्द डेब्यू
इतना ही नहीं इससे पहले भी पूजा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये भी हो सकता है कि राहा उम्मीद से पहले ही फिल्मी दुनिया में कदम रखे. पूजा ने कहा था हर 20 साल में भट्ट फैमिली से दर्शकों को एक खूबसूरत लेडी स्टार मिलती है और आलिया के बाद अब राहा कपूर भी अपनी मां नक्शे कदम पर चल सकती है. बता दें कि पूजा जल्द ही शो बिग गर्ल्ड डोन्ट क्राई में नजर आने वाली हैं, जिसे नित्या मेहरा, सुधांषु सारिया, करण कपाड़िया डायरेक्ट करने वाले हैं. देखा जाए तो राहा ना सिर्फ कपूर फैमिली बल्कि भट्ट परिवार की भी लाडली हैं.