
बसना। ग्राम सिरको में पदस्थ पोस्टमास्टर कोमलजीत ठाकुर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर करीब 1:20 बजे बसना के पदमपुर रोड स्थित मिलन वस्त्रालय के सामने हुआ।
जानकारी के अनुसार, कोमलजीत बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से मुख्य डाकघर बसना आ रहे थे, तभी डंपर क्रमांक CG04 PD 9866 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोमलजीत को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता, जो शासकीय प्राथमिक शाला जोगीदादर में प्रधान पाठक हैं, ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।