
रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आसमान से राहत की बूंदें बरसने वाली हैं। मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आने वाले सात दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार जताए गए हैं, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा, जशपुर, रायगढ़ और बलोद जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश के साथ गरज-चमक और तेज आंधी चलने की संभावना है।
इसके अलावा रायपुर, दुर्ग, कांकेर, बस्तर समेत अन्य क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, कई जिलों में आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में प्री- मानसून की दस्तक
प्री- मानसून ने छत्तीसगढ़ में अपनी दस्तक दे दी है। 24 मई को राजधानी रायपुर, दुर्ग समेत कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में अगले 7 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार प्रदेश के कई जिलों में गरज- चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है।