छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

राष्ट्रपति ने एनआईटी के दीक्षांत समारोह में होनहार छात्रों को किया सम्मानित

रायपुर। एनआईटी रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को संस्थान में पहली बार आगमन कर विभिन्न इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के टॉपर छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया। समारोह में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में प्रेरणादायक संदेश दिया, जिसमें उन्होंने राष्ट्र निर्माण में तकनीकी ज्ञान और कुशलता के योगदान पर जोर दिया।

राष्ट्रपति का संबोधन: कुशलता और नैतिकता से राष्ट्र निर्माण की अपील

राष्ट्रपति मुर्मु ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि निष्ठा, नैतिकता और कुशलता से काम करने वालों को हमेशा सम्मान मिलता है। उन्होंने तकनीकी कौशल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आज का युग डिजिटल और तकनीकी प्रगति का है, और भारत के युवाओं को इस दिशा में बड़े लक्ष्यों के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘डिजिटल इनक्लुजन’ और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब जैसे क्षेत्रों में भारत विश्व स्तर पर आगे बढ़ रहा है।

राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का उदाहरण देकर प्रेरित किया और उन्हें राष्ट्र की सेवा के लिए अपने कौशल का उपयोग करने का आह्वान किया।

स्वर्ण पदक विजेताओं का सम्मान

राष्ट्रपति ने कम्प्यूटर साइंस एवं ओवरऑल टॉपर यश बंसल समेत 11 शाखाओं के विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए। इन विद्यार्थियों में अंकित महोबिया, ईशिका जैन, शिखा राय, मुस्कान अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अभिषेक कुमार, दिशा जैन, प्रखर जाधव, और प्रियांशु कुमार शामिल थे, जिन्होंने विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं में उत्कृष्टता प्राप्त की है।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री का संदेश

राज्यपाल रमेन डेका ने इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज की यह उपलब्धि मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने छात्रों से अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल से समाज के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का समाधान करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी युवाओं को संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए उनकी शिक्षा और कौशल का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर यह प्रदेश युवाओं के योगदान से विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है।

इस अवसर पर एनआईटी रायपुर के डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, छात्र और उनके अभिभावक उपस्थित रहे, जिनके बीच राष्ट्रपति का प्रेरणादायक भाषण और छात्रों की उपलब्धियों ने एक उत्साहजनक माहौल का संचार किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker